देश की खबरें | माला अडिगा को बाइडन की पत्नी का नीति निदेशक बनाए जाने से उडुपी जिले के उनके गांव में खुशी का माहौल
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मंगलुरु, 22 नवंबर अमेरिका नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन की नीति निदेशक के रूप में माला अडिगा की नियुक्ति से उडुपी जिले के कुंडापुर तालुक के काक्कुंजे गांव में खुशी का माहौल है।

वह पूर्ववर्ती अविभाजित दक्षिण कन्नड़ जिला के निजी क्षेत्र के कर्नाटक बैंक लिमिटेड के संस्थापक के सूर्यनारायण अडिगा और 2008 में मैन बुकर पुरस्कार जीतने वाले अरविंद अडिगा के परिवार से हैं।

यह भी पढ़े | West Bengal Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस चुनाव की तैयारी में, 23 नवंबर को कोलकाता में रैली.

माला अडिगा की बुआ निर्मला उपाध्याय ने कुंडापुर में संवाददाताओं से कहा कि माला एक स्नेही और प्यारी लड़की है। निर्मला उनके पिता की बड़ी बहन हैं।

निर्मला ने कहा कि वह रिश्तों को बहुत बढ़िया से निभाती हैं और भारत में मजबूती से अपनी जड़ों से जुड़ी हुई हैं।

यह भी पढ़े | BMC Elections 2022: रामदास अठावले का बड़ा दावा, कहा-बीएमसी पर लहराएगा बीजेपी-आरपीआई का झंडा, शिवसेना को धक्का देने की जरूरत.

निर्मला (87) ने कहा कि माला ने शनिवार को व्हाइट हाउस में वरिष्ठ कर्मचारी बनाए जाने की खबर साझा करने के लिए उन्हें फोन किया था।

उन्होंने नई जिम्मेदारी के लिए उन्हें बधाई दी है।

माला के पिता डॉ. रमेश अडिगा (84) तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर हैं।

जब वह 25 साल के थे, तो वे अमेरिका चले गए थे।

माला की माँ जया अडिगा ने वेल्लोर में चिकित्सा की पढ़ाई की थी।

निर्मला ने 2019 में बेंगलुरू में एक पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान माला से मुलाकात को याद किया।

निर्मला ने तब नवंबर 2019 में अपनी बेटी सुजाता नक्कतैया और परिवार के साथ बेंगलुरु की यात्रा की थी।

माला अपने माता-पिता के साथ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पति चार्ल्स और बेटी आशा के साथ बेंगलुरु आई थीं।

वह सात साल पहले कुंडापुर आई थीं और उन्हें वहाँ का समुद्र तट काफी पसंद आया था।

उन्होंने काक्कुंजे मंदिर में पूजा अर्चना की थी और वह बबेरियानाकट्टे में अपने पैतृक घर भी गई थीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)