गुवाहाटी, सात दिसंबर अनमोल खरब, सतीश कुमार करुणाकरण तथा अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की महिला युगल जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां गुवाहाटी मास्टर्स सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत को तीन खिताबों की दौड़ में बनाए रखा।
एशिया टीम चैंपियनशिप 2024 में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला टीम की सदस्य अनमोल ने महिला एकल सेमीफाइनल में हमवतन मानसी सिंह को सिर्फ 40 मिनट में 21-19 21-17 से हरा दिया।
इस साल दो अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाली 17 वर्षीय अनमोल अब चीनी क्वालीफायर कै यान यान का सामना करेंगी।
2023 ओडिशा ओपन सुपर 100 चैंपियन सतीश कुमार ने वापसी करते हुए चीन के छठी वरीयता प्राप्त वांग झेंग जिंग को 13-21, 21-14, 21-16 से हराया। फाइनल में सतीश का सामना एक अन्य चीनी क्वालीफायर झू झुआन चेन से होगा।
महिला युगल सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त और गत चैंपियन अश्विनी और तनीषा ने चिन के केंग शु लियांग और वांग टिंग जी पर 21-14, 21-14 से जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया।
भारतीय जोड़ी का सामना चीन की ली हुआ झोउ और वांग जी मेंग की जोड़ी से होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)