Gurmeet Choudhary और Debina Banerjee ने दी खुशखबरी- जल्दी ही बनेंगे मां-बाप

अभिनेता दंपति गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने बुधवार को कहा कि वे पहले बच्चे की जन्म की तैयारी कर रहे हैं. चौधरी और बनर्जी की शादी 2011 में हुई थी.

Gurmeet Choudhary (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, नौ फरवरी : अभिनेता दंपति गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने बुधवार को कहा कि वे पहले बच्चे की जन्म की तैयारी कर रहे हैं. चौधरी और बनर्जी की शादी 2011 में हुई थी.

चौधरी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसमें बनर्जी भी नजर आ रही हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “हम तीन होने जा रहे हैं. चौधरी जूनियर आने वाला है. आपके आशीर्वाद की जरूरत है.” यह भी पढ़ें : VIDEO: हॉट मॉडल Urfi Javed को हील वाली सैंडल पहनना पड़ा भारी, बोल्ड कपड़ों में बाल-बाल बची एक्ट्रेस

मौनी रॉय, करिश्मा शर्मा, गौहर खान और माही विज समेत फिल्म उद्योग से जुड़े उनके कई दोस्तों ने इस मौके पर बधाई दी.

Share Now

\