Gujarat Flu H3N2: फ्लू के कारण महिला की मौत, ‘एच3एन2’ की आशंका के बीच रिपोर्ट का इंतजार
H3N2 Influenza (Photo Credit : Twitter)

वडोदरा, 14 मार्च : गुजरात के वडोदरा शहर में एक सरकारी अस्पताल में फ्लू जैसे लक्षणों के कारण 58 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई . एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यह पूछे जाने पर कि क्या महिला की मौत का कारण ‘एच3एन2’ वायरस (H3N2' virus) है, अधिकारी ने कहा कि नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और एक समीक्षा समिति महिला की मौत के सही कारणों की पुष्टि करेगी.

एसएसजी अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर (आरएमओ) डी के हेलया के मुताबिक महिला को 11 मार्च को एक निजी अस्पताल से सर सयाजीराव जनरल (एसएसजी) अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था, जिसके बाद 13 मार्च को उसकी मौत हो गई . यह भी पढ़ें : H3N2 Cases With Swine Flu: स्वाइन फ्लू के साथ बढ़ रहे हैं एच3एन2 के मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

आरएमओ डी के हेलया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमने महिला के सभी नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. समीक्षा समिति महिला की मौत के कारणों का पता लगाएगी.’’ मृतक महिला वडोदरा के फतेहगंज इलाके की रहने वाली थी. गुजरात में ‘इन्फ्लूएंजा ए’ के उप स्वरूप ‘एच3एन2’ के अब तक तीन मामलों की पुष्टि हो चुकी है.