Gujarat: जादू-टोने के दौरान पिटाई से महिला की मौत, पांच गिरफ्तार
गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में जादू-टोना करने वाले एक व्यक्ति ने 25 वर्षीय एक महिला को ‘‘देवता के प्रकोप से मुक्त करने के लिए’’ लोहे की गर्म चेन से उसकी कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. महिला के कुछ रिश्तेदारों ने भी जादू-टोने के दौरान उसकी पिटाई की. यह जानकारी पुलिस ने दी.
द्वारका, 14 अक्टूबर: गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में जादू-टोना करने वाले एक व्यक्ति ने 25 वर्षीय एक महिला को ‘‘देवता के प्रकोप से मुक्त करने के लिए’’ लोहे की गर्म चेन से उसकी कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. महिला के कुछ रिश्तेदारों ने भी जादू-टोने के दौरान उसकी पिटाई की. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस निरीक्षक पी. बी. गढ़वी ने कहा कि बुधवार को हुई कथित घटना में संलिप्त पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्राथमिकी के अनुसार, मीठापुर तालुका के आरामभाडा गांव निवासी रमीला सोलंकी और उसका पति बाला नवरात्रि मनाने के लिए द्वारका शहर के नजदीक ओखामंडी गांव में आए थे.
अधिकारी ने बताया, ‘‘रमीला अचानक हिलने लगी और ऐसे व्यवहार करने लगी जैसे उस पर भूत आ गया है. झाड़-फूंक करने वाले रमेश सोलंकी ने अन्य लोगों से कहा कि उसे क्रोधित देवता के प्रभाव से मुक्त कराने के लिए पीटें. उसने चेतावनी दी कि अगर उन्होंने रमीला को नहीं पीटा तो वह हर किसी को मार देगी. आरोपियों ने जलती लकड़ी से उसकी पिटाई शुरू कर दी.’’
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | गुजरात में रिश्वतखोरी के मामले में चार तालुका पंचायत कर्मचारी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि आरोपियों ने इसके बाद लोहे की गर्म से चेन से उसकी बारी-बारी से पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई. रमीला के पति की शिकायत पर पुलिस ने रमेश सोलंकी और महिला के रिश्तेदार अर्जुन सोलंकी, वेरसी सोलंकी, मनु सोलंकी और भावेश सोलंकी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)