देश की खबरें | गुजरात: अमरेली जिले में ट्रेन की चपेट में आकर एक शेर की मौत, दूसरा घायल

अमरेली (गुजरात), 21 जुलाई जिले में बीती रात मालगाड़ी की चपेट में आने से एक बब्बर शेर की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

घटना राजुला तालुका के उचाइया गांव के पास देर रात करीब दो बजकर पांच मिनट पर हुई। वन विभाग के कर्मियों ने घटना से कुछ देर पहले दो शेरों और दो शेरनियों के झुंड को पिपावाव बंदरगाह को राजुला कस्बे से जोड़ने वाली रेलवे लाइन के पास देखा था।

पिपावाव बंदरगाह को राजुला कस्बे से जोड़ने वाली 35 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन गिर वन के राजस्व क्षेत्र में आती है। गिर के जंगल दुनिया में बब्बर शेरों का एकमात्र आवास हैं।

राजुला रेंज के वन अधिकारी ने बताया कि शेत्रुंजी वन क्षेत्र में पड़ने वाला यह राजस्व क्षेत्र बब्बर शेरों का लंबे समय से आवास रहा है और कई बार वे रेल पटरी को पार करते हैं तथा शेरों के संबंधित झुंड को भी पटरी के पास देखा गया था।

वन अधिकारी ने कहा, ‘‘चार शेरों के रेल पर होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में गश्त कर रहे हमारे रेलवे सेवक ने अपनी टॉर्च जलाकर आने वाली मालगाड़ी के चालक को सतर्क किया। लोको पायलट ने तत्काल आपात ब्रेक लगाए, लेकिन ट्रेन की चपेट में आकर एक शेर की मौके पर ही मौत हो गई।’’

वन अधिकारी ने बताया कि लोको पायलट ने जिस वक्त आपात ब्रेक लगाए, तब तक ट्रेन शेरों के काफी नजदीक पहुंच गई थी, और इस कारण मालगाड़ी समय पर नहीं रुक सकी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कर्मचारी दो शेरनियों को समय पर पटरी से खदेड़कर सुरक्षित बचाने में कामयाब रहे, लेकिन ट्रेन की चपेट में आने से एक अन्य शेर घायल हो गया। घायल शेर को इलाज के लिए जूनागढ़ के सक्कारबाग चिड़ियाघर ले जाया गया है।’’

उन्होंने बताया कि राज्य के वन विभाग ने रेल पटरी के दोनों ओर बाड़ लगाई थी, ताकि शेरों को रेलगाड़ियों की चपेट में आने से रोका जा सके, लेकिन 2021 में आए चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ की वजह से बाड़ और कई निगरानी टॉवर क्षतिग्रस्त हो गए।

वन अधिकारी ने कहा, ‘‘मरम्मत का काम चल रहा है और शेरों पर नजर रखने के लिए रेल पटरी के आसपास सात निगरानी टॉवर फिर से बनाए गए हैं। हमने लोको पायलट को सचेत करने और रेल पटरी सुरक्षित पार करने में शेरों की मदद करने के लिए रेलवे सेवकों की तैनाती की है। पिछले साल हमने 36 अलग-अलग मौकों पर 106 शेरों की सुरक्षित ढंग से रेल पटरी पार करने में मदद की थी।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)