अहमदाबाद, दो सितंबर गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 99,000 को पार कर चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में 1,305 नए मामले आने के साथ ही अभी तक कुल 99,050 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
संक्रमण से 12 और लोगों की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 3,048 हो गई है।
विज्ञप्ति के अनुसार, आज दिन में 1,141 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। राज्य में अभी तक 80,054 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं।
उसके अनुसार, राज्य में लोगों के संक्रमण मुक्त होने की दर 80.82 प्रतिशत है।
दिन में 74,523 नमूनों की जांच की गई।
विभाग के अनुसार, अहमदाबाद जिले में एक दिन में 169 नए मामले आने के साथ ही यहां अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 31,847 पहुंच गयी है।
वहीं तीन अन्य लोगों की मौत के साथ ही जिले में संक्रमण से अभी तक 1,738 लोगों की मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)