देश की खबरें | गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,056 नए मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 10 अगस्त गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,056 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 72,120 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने कहा कि संक्रमण से 20 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 2,674 हो गई है।

यह भी पढ़े | कांग्रेस नेता शशि थरूर ने राहुल गांधी के बारे में कहा- अगर वे नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं तो उन्हें केवल अपना इस्तीफा वापस लेना है.: 10 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

एक अधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 1,138 लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण से उबर चुके लोगों की कुल संख्या 55,276 हो गई है।

विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात में अब भी 14,170 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इनमें से 76 की हालत नाजुक है।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: सचिन पायलट गुट के विधायक भंवर लाल शर्मा ने CM अशोक गहलोत से की मुलाकात, कहा- अब नाराजगी दूर हुई.

राज्य में बीते 24 घंटे क दौरान 29,604 नमूनों की जांच की गई है। अब तक कुल 10,17,234 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

इस बीच, अहमदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के 144 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 28,042 हो गई। जिले में चार रोगियों की मौत भी हुई है, जिसके साथ ही मृतकों की तादाद 1,673 तक पहुंच गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)