Rajasthan Political Crisis: सचिन पायलट गुट के विधायक भंवर लाल शर्मा ने CM अशोक गहलोत से की मुलाकात, कहा- अब नाराजगी दूर हुई
भंवर लाल शर्मा (Photo Credits: ANI)

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) कांग्रेस (Congress) के बागी नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) के खेमे के विधायक भंवर लाल शर्मा (Bhanwar Lal Sharma) ने सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. इससे पहले राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच मुलाकात हुई. जिसके बाद कांग्रेस में सुलह होने के कयास लगाए जा रहे है.

सचिन पायलट का समर्थन कर रहे कांग्रेस नेता भंवर लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात के बाद कहा “आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात हुई. पार्टी एक परिवार है और अशोक जी उसके मुखिया. जब परिवार में कोई नाराज होता है तो खाना नहीं खाता. हमने एक महीने तक नाराजगी जाहिर की अब नाराजगी दूर हो गई है. पार्टी अब जनता से किए वादों को पूरा करेगी.” Rajasthan Political Crisis: जल्द होगी सचिन पायलट की घर वापसी? राहुल-प्रियंका से हुई मुलाकात

उन्होंने आगे कहा कि “कोई कैंप नहीं था कोई बंदी नहीं था. भंवर लाल एक ऐसा आदमी है जो कभी बंदी रहता ही नहीं है. मैं इच्छा से गया था और इच्छा से आया हूं.” इसके साथ ही भंवर लाल शर्मा ने कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त वाले कथित ऑडियो क्लिप को झूठा बताया, जिसमें .

मिली जानकारी के मुताबिक सचिन पायलट ने वापसी के लिए एक समझौता किया है. बताया जा रहा है कि सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ आज रात जयपुर के लिए रवाना हो सकते हैं. ज्ञात हो कि बागी तेवर दिखाने के बाद कांग्रेस ने पायलट को उपमुख्यमंत्री और राज्य के पार्टी प्रमुख के पद से बर्खास्त कर दिया था.