खेल की खबरें | देसाई के सात विकेट से गुजरात ने कर्नाटक को हराया

अहमदाबाद, 15 जनवरी सिद्धार्थ देसाई के फिरकी के जादू से गुजरात ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के चौथे और अंतिम दिन सोमवार को यहां कर्नाटक को 103 रन पर समेटकर छह रन से रोमांचक जीत दर्ज की।

गुजरात के 110 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक ने बिना विकेट खोए 50 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर देसाई (42 रन पर सात विकेट) ने उसकी पारी को ध्वस्त कर दिया।

ऑफ स्पिनर रिंकेश वाघेला (38 रन पर तीन विकेट) ने देसाई का अच्छा साथ देते हुए तीन विकेट चटकाए जिससे कर्नाटक ने 17 ओवर के भीतर 53 रन जोड़कर अपने सभी विकेट गंवा दिए।

यह गुजरात की लगतार दूसरी जीत है और वह 12 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है।

मुलानपुर में रेलवे ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर पंजाब के खिलाफ तीन अंक हासिल किए। हिमांशु सांगवान ने पहली पारी में 58 रन पर चार विकेट चटकाकर रेलवे को पहली पारी में बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

रेलवे के पहली पारी में 345 रन के जवाब में पंजाब की टीम छह विकेट पर 93 रन से आगे खेलने उतरी और 178 रन पर सिमट गई। अभिनव शर्मा 73 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

पंजाब ने फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में जब एक विकेट पर 53 रन बनाए थे तब दोनों कप्तान मैच ड्रॉ कराने पर सहमत हो गए।

पोरवोरिम में गोवा ने चंडीगढ़ के खिलाफ पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए। गोवा ने पहली पारी में सात विकेट पर 618 रन बनाकर घोषित की थी जिसके जवाब में चंडीगढ़ 479 रन पर सिमट गया। चंडीगढ़ की ओर से कुणाल महाजन ने 147 रन बनाए जबकि राज बावा (90) और अर्सलान खान (84) ने भी उपयोगी पारी खेली। दर्शन मिसल ने 110 रन देकर पांच विकेट चटकाए।

गोवा ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 25 रन बनाए।

अगरतला में खराब मौसम के कारण तमिलनाडु और त्रिपुरा के बीच मैच में दोनों टीम की पहली पारियां भी पूरी नहीं हो पाई जिससे दोनों को एक-एक अंक मिला। तमिलनाडु ने पहली पारी में दो विकेट पर 143 रन बनाए। पूरे मैच में सिर्फ 51 ओवर का खेल हो पाया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)