जरुरी जानकारी | जीएसपी क्रॉप साइंस ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर कृषि रसायन (एग्रोकेमिकल) कंपनी जीएसपी क्रॉप साइंस लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं।

दस्तावेजों के मसौदे (डीआरएचपी) के अनुसार, अहमदाबाद स्थित कंपनी का आईपीओ 280 करोड़ रुपये के शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तकों द्वारा 60 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) का मिश्रण है।

आईपीओ में कंपनी के कर्मचारियों के लिए भी शेयर आरक्षित रहेंगे।

कंपनी आईपीओ-पूर्व नियोजन के जरिये 56 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो नए निर्गम का आकार कम हो जाएगा।

दस्तावेजों के अनुसार, नए निर्गम से मिलने वाली 200 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा और एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज के लिए रखा जाएगा।

जीएसपी क्रॉप साइंस एक शोध-केंद्रित कृषि रसायन कंपनी है, जिसके पास भारत में कीटनाशकों, शाकनाशियों, कवकनाशियों के विकास और विनिर्माण का 39 साल से अधिक का अनुभव है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)