देश की खबरें | कागज मिल के गोदाम में भीषण आग : एक कर्मचारी की मौत, करोड़ों का कागज हुआ खाक

सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), दो नवंबर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक कागज मिल के गोदाम में लगी भीषण आग में झुलसने से एक कर्मचारी की मौत हो गयी जबकि करीब सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने बुधवार को बताया कि जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में स्थित एक कागज मिल के गोदाम में एक/दो नवंबर की दरम्यानी रात करीब दो बजे आग लग गयी ।

उन्होंने बताया कि देखते ही देखते आग ने गोदाम में रखे कागज के बण्डलों को अपनी चपेट में ले लिया और इन्हीं बण्डलों के बीच सो रहे लाल बहादुर (50) नामक कर्मचारी की झुलसकर मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि हादसे में बड़े पैमाने पर कागज जलकर खाक हो गया।

उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने करीब सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया मगर तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

स्टार पेपर मिल पश्चिमी उतर प्रदेश की एक बडी कागज मिल है। करीब 200 बीघा क्षेत्र में फैली इस फैक्ट्री में तीन पालियों में कागज का उत्पादन होता है। घटना के समय भी मिल में बड़ी संख्या में कर्मचारी डयूटी पर तैनात थे। आग लगते ही फैक्ट्री मे अफरा तफरी मच गई।

टाडा ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच करायी जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)