जरुरी जानकारी | इंदौर में तुअर, मूंग, उड़द में खरीदी बढ़िया

इंदौर, 20 अक्टूबर स्थानीय संयोगिता गंज अनाज मंडी में मंगलवार को तुअर (अरहर), मूंग एवं उड़द में खरीदी बढ़िया रही।

यह भी पढ़े | IBPS Clerk 2020 परीक्षा के लिए फिर शुरू होगा आवेदन, 2557 खाली पदों पर भर्ती के लिए Application Link जल्द होगा एक्टिव- पढ़िए ऑफिसियल नोटिफिकेशन.

दलहन:

चना (कांटा) 5325 से 5350,

यह भी पढ़े | Fact Check: वायरल खबर में दावा, सामान्य वर्ग के छात्रों की UPSC सिविल परीक्षा देने की उम्र 32 से घटकर 26 वर्ष होने जा रही है, जानें खबर की सच्चाई.

मसूर 5500 से 5550,

मूंग 7800 से 8100, मूंग हल्की 6000 से 6500,

तुअर निमाड़ी (अरहर) 6800 से 7500, महाराष्ट्र तुअर सफेद (अरहर) 8000 से 8100,

उड़द 7500 से 8000, हल्की 6000 से 7000 रुपये प्रति क्विंटल।

दाल:

तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 10300 से 10400,

तुअर दाल फूल 10500 से 10700,

तुअर दाल बोल्ड 10900 से 11100,

चना दाल 6500 से 7000

मसूर दाल 6700 से 7100,

मूंग दाल 8800 से 9100,

मूंग मोगर 10000 से 10500

उड़द दाल 9800 से 10100,

उड़द मोगर 10300 से 11200 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल:

बासमती (921) 8100 से 9500,

तिबार 7000 से 8000,

दुबार 6000 से 7000,

मिनी दुबार 5500 से 6000,

मोगरा 3500 से 5500,

बासमती सैला 4700 से 7000,

कालीमूंछ 6900 से 7000,

राजभोग 5900 से 6000,

दूबराज 3500 से 4000,

परमल 2400 से 2800,

हंसा सैला 2500 से 2700,

हंसा सफेद 2300 से 2500,

पोहा 3500 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)