दिल्ली के अस्पतालों में सरकार ने शुरू किये 27 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र: सत्येंद्र जैन
स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन (Photo Credits-ANI Twitter)

नयी दिल्ली, 6 अक्टूबर : स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने शहर के अस्पतालों में 27 पीएसए ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र शुरू किये हैं और कोरोना वायरस जनित महामारी की संभावित तीसरी लहर से मुकाबला करने के लिए तैयारी जोर-शोर से की जा रही है.

इन 27 ‘प्रेशर स्विंग एडजॉर्प्शन’ (पीएसए) ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों से प्रतिदिन 31 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पैदा हो सकती है. मंत्री ने लोक नायक अस्पताल में तीन पीएसए ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन किया. इन संयंत्रों की क्षमता 3.2 मीट्रिक टन है. उत्तर पश्चिमी दिल्ली के भगवान महावीर अस्पताल में में 1.80 मीट्रिक टन के एक अन्य पीएसए संयंत्र का उद्घाटन किया गया. यह भी पढ़ें : रसोई गैस के रिसने से आग लगने पर एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत

जैन ने ट्वीट किया, “कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने की हमारी तैयारी तेज गति से बढ़ रही है. दिल्ली सरकार ने विभिन्न अस्पतालों में 27 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र शुरू किये हैं.”