नयी दिल्ली, 27 दिसंबर सरकार ने आदित्य बिड़ला समूह की हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड को ओडिशा में एक कोयला खदान आवंटित की है। इस संबंध में कंपनी को आवंटन आदेश जारी किया गया है।
सरकार ने शुक्रवार को बयान में कहा कि उसने मीनाक्षी कोयला खदान के लिए आदेश जारी किया, जिसकी अधिकतम क्षमता 1.2 करोड़ टन प्रति वर्ष है।
पिछले महीने कोयला खदान के विकास और उत्पादन के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।
मीनाक्षी कोयला खदान की पूरी क्षमता का पता लगाया जा चुका है। इसमें 28.52 करोड़ टन का भूगर्भीय भंडार है।
कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस ब्लॉक से इसकी अधिकतम निर्धारित क्षमता (पीआरसी) के आधार पर 1,152.84 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व आने की संभावना है।
इसमें कहा गया है कि 1,800 करोड़ रुपये के अनुमानित पूंजी निवेश के साथ, यह खदान घरेलू कोयला उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि करेगी तथा ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने में योगदान देगी।
ब्लॉक के विकास से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 16,224 व्यक्तियों को रोजगार मिलने की उम्मीद है, जिससे क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि में योगदान मिलेगा।
बयान में कहा गया, “यह पहल देश की कोयला उत्पादन क्षमता को बढ़ाने, आर्थिक विकास को समर्थन देने और स्थायी रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
अनुराग रमण
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)