देश की खबरें | राज्यपाल को विश्वविद्यालय की परीक्षाओं से संबंधित रुख पर पुनर्विचार करना चाहिए : राउत

मुंबई, 12 जुलाई शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को राज्य में विश्वविद्यालय की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित कराए जाने के अपने रुख पर पुनर्विचार करना चाहिए।

दक्षिण मुंबई स्थित राजभवन में 16 कर्मचारियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पृष्ठभूमि में राउत की प्रतिक्रिया सामने आयी है।

यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश: कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी आज बीजेपी में शामिल हुए : 12 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राउत ने एक चैनल से कहा, '' राजभवन में कोरोना वायरस का प्रवेश प्रकृति की ओर से राज्यपाल के लिए यह संकेत है कि उनका परीक्षाएं आयोजित करने संबंधी रुख गलत है। उन्हें अपने रुख पर पुनर्विचार करना चाहिए।''

राज्यसभा सदस्य ने कहा कि परीक्षा आयोजित करने के रुख पर कायम रहना ‘गलत’ है क्योंकि यह छात्रों और अभिभावकों के जीवन को खतरे में डालता है।

यह भी पढ़े | राजस्थान संकट पर बोले कपिल सिब्बल, क्या हम उस वक्त जागेंगे जब अस्तबल से सारे घोड़े निकल जाएंगे.

शुरुआत में उद्धव ठाकरे नीत महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस प्रकोप के मद्दनेजर विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं निरस्त करने का फैसला लिया था।

हालांकि, पिछले महीने राज्यपाल ने कहा था कि इस फैसले से छात्रों का भविष्य बेकार हो जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)