देश की खबरें | पंजाब और हरियाणा के राज्यपाल ने सौ करोड़ टीकाकरण पर देशवासियों को बधाई दी

चंडीगढ़, 21 अक्टूबर भारत में सौ करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण होने के साथ ही पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित और हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बृहस्पतिवार को इसे एक सामूहिक उपलब्धि बताया और कहा कि भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक उदाहरण पेश किया है। टीकाकरण को एक सामूहिक उपलब्धि करार देते हुए पुरोहित ने कहा कि भारत ने मोदी के नेतृत्व में एक उदाहरण पेश किया। पुरोहित चंडीगढ़ के प्रशासक भी हैं।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पुरोहित ने टीके की सौ करोड़ खुराक दिए जाने पर प्रधानमंत्री को बधाई दी। हरियाणा के राज्यपाल दत्तात्रेय ने एक बयान में कहा कि भारत में कोविड-19 रोधी टीके की सौ करोड़ से अधिक खुराक दिया जाना हमारे सामूहिक संकल्प को दर्शाता है कि हम कोरोना वायरस जनित महामारी से निर्णायक मुकाबला करने में सक्षम हैं।

दत्तात्रेय ने कहा, “इससे यह पुनः सिद्ध होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दृढ संकल्पित नेतृत्व ने इस मील के पत्थर को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई है।”

पुरोहित ने कहा कि लॉकडाउन लगाना और प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए अन्य कदम, सही समय पर लिया गया निर्णय था जिससे संक्रमण को रोकने में कुछ हद तक सफलता मिली। पंजाब के राज्यपाल ने कहा, “बाद में आत्मनिर्भर भारत अभियान का उदाहरण पेश करते हुए भारत ने न केवल अपना टीका बनाया बल्कि उसे अन्य देशों को भी निर्यात किया।”

पुरोहित ने वैज्ञानिकों, डॉक्टरों, गैर सरकारी संगठनों तथा अन्य संगठनों को टीकाकरण अभियान में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)