वीर सावरकर के नहीं थम रही सियासत, अजित पवार ने कहा- महाराष्ट्र छोड़ना चाहते हैं राज्यपाल कोश्यारी
अजित पवार (Photo credit: ANI)

मुंबई, 23 नवंबर : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार (Ajit Pawar) ने बुधवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने उन्हें बताया कि वह अपने पद को छोड़ना चाहते हैं. मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में कोश्यारी की हाल की टिप्पणियों से असहमति जताते हुए उन्होंने यह भी पूछा कि क्या कोश्यारी केंद्र सरकार को उन्हें महाराष्ट्र से हटाने के लिए विवश करने के वास्ते ऐसे विवादित बयान दे रहे थे. पवार कोश्यारी की हालिया विवादित टिप्पणी को लेकर पूछे गए एक पत्रकार के सवाल का जवाब दे रहे थे. कोश्यारी ने शिवाजी महाराज को ‘‘पुराने जमाने का आदर्श’’ बताया था.

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता पवार ने कहा, ‘‘कई बार जब मैं राज्यपाल कोश्यारी से मिलने राज भवन जाता था तो वह कई दफा कहते थे कि वह राज्य को छोड़ना चाहते हैं. मैंने उनसे यह बात अपने वरिष्ठों को बताने के लिए भी कहा था ताकि वे उनकी इच्छा पर गौर कर सकें.’’ उन्होंने शिवाजी महाराज को लेकर की गयी टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘उन्हें (कोश्यारी) ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए. यह भी पढ़ें : दिल्ली सरकार को कोविड इलाज पर खर्च के लिए न्यायिक अधिकारी को 16 लाख रुपये देने का निर्देश

जब कोई सरकारी अधिकारी अपनी इच्छा के विरुद्ध किसी पद पर तैनात होता है तो वे कुछ विवाद खड़ा करते है ताकि सरकार को उनके तबादले का आदेश जारी करना पड़े. क्या कोश्यारी भी ऐसा कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं...मैं कह नहीं सकता.’’ पहले भी समाज सुधारक दंपति ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले को लेकर की गयी कोश्यारी की टिप्पणियों से विवाद पैदा हुआ था.