सरकार का तीन साल में 40 करोड़ लोगों को इंटरनेट से जोड़ने का लक्ष्य
उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये देहरादून में पहले इंटरनेट एक्सचेंज का उद्घाटन करने के मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया की पहल से आज पूरा पैसा लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे पहुंचता है और इससे पारदर्शिता तथा जवाबदेही सुनिश्चित हुई है.
नई दिल्ली: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajiv Chandrashekhar) ने सोमवार को कहा कि इंटरनेट (Internet) भविष्य है और सरकार की अगले तीन वर्षों में 40 करोड़ लोगों को इंटरनेट से जोड़ने की योजना है. चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘देश में 80 करोड़ लोग हैं, जो इंटरनेट से जुड़े हैं, लेकिन 40 करोड़ लोग अभी भी इससे जुड़ नहीं पाए हैं. हमारा लक्ष्य अगले तीन वर्षों में इन 40 करोड़ लोगों को इंटरनेट से जोड़ना है.’’ Internet Shutdown: इंटरनेट बंद होने से कुछ वेबसाइट, ऐप की सेवाएं बाधित हुईं
उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये देहरादून में पहले इंटरनेट एक्सचेंज का उद्घाटन करने के मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया की पहल से आज पूरा पैसा लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे पहुंचता है और इससे पारदर्शिता तथा जवाबदेही सुनिश्चित हुई है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि एनआईएक्सआई के 10वें इंटरनेट एक्सचेंज के उद्घाटन से उत्तराखंड में इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने और सुधारने में मदद मिलेगी.
चंद्रशेखर ने कहा कि कोविड महामारी के बाद प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कई नई नौकरियों और यूनिकॉर्न के जुड़ने के साथ डिजिटल अर्थव्यवस्था तेज गति से बढ़ रही है. यह क्षेत्र भारी मात्रा में निवेश आकर्षित करने में सक्षम है. उन्होंने भरोसा दिया कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय उत्तराखंड में डिजिटल क्रांति लाने के प्रयासों का समर्थन करेगा. उन्होंने यह भी घोषणा की कि उत्तराखंड में अगला इंटरनेट एक्सचेंज नैनीताल जिले में शुरू किया जाएगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)