Independence Day 2021: स्टार्ट-अप के साथ सरकार पूरी ताकत के साथ खड़ी है: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देश में तेजी से बढ़ रहे स्टार्ट अप का जिक्र करते हुये कहा कि ये स्टार्ट अप दुनिया में छा जाने का सपना लेकर आगे बढ़ रहे हैं और सरकार पूरी ताकत के साथ उनकी मदद के लिये खड़ी है.
नयी दिल्ली, 15 अगस्त : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को देश में तेजी से बढ़ रहे स्टार्ट अप का जिक्र करते हुये कहा कि ये स्टार्ट अप दुनिया में छा जाने का सपना लेकर आगे बढ़ रहे हैं और सरकार पूरी ताकत के साथ उनकी मदद के लिये खड़ी है. देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि देश में तेजी से नये स्टार्टअप बन रहे हैं. ‘‘इन स्टार्ट अप के लिये कर छूट का मामला हो, नियमों को सरल बनाना हो या आगे बढ़ाने में मदद देना हो सरकार पूरी ताकत के साथ उनकी मदद के लिये खड़ी है.’’
उन्होंने कहा कि ये स्टार्ट अप बड़ी सफलता के साथ आगे बढ़ रहे हैं. कल के ये स्टार्ट अप आज के यूनिकार्न बन रहे हैं. ‘‘ये स्टार्ट अप दुनिया में छा जाने का सपना लेकर चल रहे हैं. इन्हें सवेश्रेष्ठ बनना है, तेजी से काम करना है रुकना नहीं है.’’ यूनिकार्न स्टार्टअप उन्हें कहा जाता है जिनका मूल्यांकन एक अरब डॉलर से अधिक है. यह भी पढ़ें : Independence Day 2021: बंटवारे का दर्द आज भी हिंदुस्तान के सीने को छलनी करता है: प्रधानमंत्री
मोदी ने देश के उद्योगों से ‘‘वैश्विक स्तरीय विनिर्माण’’ का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया. उन्होंने भारतीय उत्पादों को विश्वस्तरीय गुणवत्ता वाला बनाने पर जोर देते हुये कहा, ‘‘जो उत्पाद हम बाहर भेजते हैं वह केवल किसी एक कंपनी का उत्पाद नहीं होता है बल्कि वह उत्पाद भारत की पहचान होता है. उस उत्पाद से भारत की प्रतिष्ठा जुड़ी होती. इसलिये भारत में निर्मित उत्पाद - बेहतर होने चाहिये.’’