महामारी पूर्व आर्थिक विकास के लिए सरकार ने नयी नीति बनाई, मौजूदा में बदलाव किया: अमित शाह
अमित शाह (Photo Credits ANI)

अहमदाबाद, 12 दिसंबर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को यहां कहा कि महामारी पूर्व के स्तर पर आर्थिक विकास को लाने के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार ने नयी नीतियां बनाई हैं और मौजूदा नीतियों में बदलाव किया है. शाह ने कहा कि उनके लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र गांधीनगर में 361.5 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास गुजरात सरकार द्वारा कोरोना वायरस की महामारी के बावजूद विकास की गति को बनाए रखने की प्रतिबद्धता का सबूत है.

गृह मंत्री ने कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए घंटों के मंथन और सभी पहलुओं का अध्ययन करके बाद नीतियां बनाई गई हैं. जो नीतियां उद्योगों को लाने में बाधा उत्पन्न करती थीं, ‘मेक इन इंडिया’ को प्रभावित करती थीं, या ‘आत्मनिर्भर भारत’ में रुकावट खड़ी करती थीं, उनमें कोरोना वायरस महामारी के दौरान बदलाव किया गया.’’ यह भी पढ़ें : Omicron: ब्रिटेन में गंभीर हालात होने की एक्सपर्ट ने जताई आशंका, जानें भारत में कैसी है स्थिति

उन्होंने इसका उदाहरण देते हुए बताया कि अंतरिक्ष क्षेत्र को निजी क्षेत्र के लिए खोला गया है और ड्रोन के इस्तेमाल को लेकर इस अवधि में नयी नीति बनाई गई है.