देश की खबरें | जनहित के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए सरकारी एजेंसियों का हो रहा है बेजा इस्तेमाल : राजे

जयपुर, 30 जून भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जनहित के मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सरकारी एजेंसियों के बेजा इस्तेमाल का आरोप लगाया है।

राजे का यह बयान जयपुर ग्रेटर नगर निगम में कथित कमीशनखोरी से जुड़े एक मामले में आरएसएस के वरिष्ठ नेता के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के संदर्भ में आया है।

उन्होंने बुधवार को यहां एक बयान में कहा, ‘‘अपनी विफलताओं को छुपाने व जनहित के मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सरकारी एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल किया जा रहा है।’’

राजे ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सत्ता का दुरूपयोग कर रहे हैं। गहलोत का सिर्फ एक ही एजेंण्डा है - भाजपा और संघ को बदनाम करना।’’

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक निजी कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ कमीशन को लेकर बातचीत के एक कथित वीडियो प्रकरण में जयपुर ग्रेटर नगर निगम की निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर के पति सहित दो जनों को मंगलवार को गिरफ्तार था। ब्यूरो ने इस मामले में जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है उनमें संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी निम्बाराम भी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)