अलूर, 11 जनवरी श्रेयस गोपाल के 95 रन से कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन बुधवार को यहां राजस्थान के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत की।
दिन की शुरुआत दो विकेट पर 106 रन से करते हुए गोपाल और मनीष पांडे (नाबाद 75) ने मेजबान टीम का स्कोर आठ विकेट पर 380 रन तक पहुंचाया। कर्नाटक को 251 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है।
पहले दिन राजस्थान की टीम 129 रन पर सिमट गई थी।
राजस्थान की ओर से अनिकेत चौधरी ने चार जबकि मानव सुतार ने तीन विकेट चटकाए।
थुम्बा में केरल के 327 रन के जवाब में सेना की टीम 167 रन छह विकेट गंवाकर संकट में थी।
जमशेदपुर में झारखंड ने पहली पारी में 10 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में तीन विकेट पर 258 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)