तिरूवनंतपुरम, 24 जुलाई केरल में सत्तारूढ़ एलडीएफ के खिलाफ सोना तस्करी मामले में अपना विरोध-प्रदर्शन बढ़ाते हुए कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने एक अगस्त को एक दिन का सत्याग्रह करने का निर्णय किया है।
केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला ने यहां मीडिया से कहा कि वाम मोर्चा सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ एक अगस्त को यहां ‘स्पीकअप केरल’ अभियान चलाया जाएगा।
एलडीएफ सरकार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिये यह अभियान यूडीएफ की एक पहल है।
चेन्नीथला ने कहा, ‘‘यूडीएफ के सभी नेता, सांसद और विधायक एक अगस्त को अपने घर/कार्यालय में सत्याग्रह करेंगे, इसके बाद 10 अगस्त को यूडीएफ के स्थानीय निकाय के सभी सदस्य भी ऐसा करेंगे। ’’
यह भी पढ़े | Calcutta University Result 2019: बीकॉम थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी, wbresults.nic.in पर ऐसे करें चेक.
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन विपक्ष पर हमला बोल कर और सोना तस्करी में अपने कार्यालय की संलिप्तता के बोर में सच छुपा कर खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘सोना तस्करी मामले में निष्पक्ष जांच के लिये उन्हें फौरन इस्तीफा दे देना चाहिए।’’
वहीं, राज्य के कानून मंत्री ए. के. बालन ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसी भी जांच के लिये तैयार है।उन्होंने कहा, ‘‘हम चिंतित नहीं हैं। उन्हें सचिवालय या मुख्यमंत्री कार्यालय या यहां तक कि मुख्यमंत्री के आवास की जांच करनी है तो करें । हमें कोई समस्या नहीं है।’’
इस बीच, प्रदेश भाजपा प्रमुख के. सुरेंद्रन ने आरोप लगाया कि सोना तस्करी मामले का आरोपी कई बार मुख्यमंत्री कार्यालय गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY