जरुरी जानकारी | सोना, चांदी के भाव में भारी गिरावट

नयी दिल्ली, 23 सितंबर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नरमी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 614 रुपये घटकर 50,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

पिछले दिन के कारोबार में यह 51,364 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े | Aadhaar-Ration Card Linking Last Date: क्या आपने अपना आधार और राशन कार्ड किया लिंक? ऑनलाइन करवाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स.

चांदी भी 1,898 रुपये की गिरावट के साथ 59,720 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी, जो पिछले दिवस 61,618 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 614 रुपये की गिरावट रही।’’

यह भी पढ़े | Farm Bills 2020: अपनी ही सरकार के खिलाफ अकाली दल पंजाब में 25 सितंबर को करेगा ‘चक्का जाम’.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,874 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 23.26 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

उन्होंने कहा कि सोने की कीमत डॉलर में मजबूती के चलते गिरावट में रही, क्योंकि निवेशकों ने वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर के डर से सुरक्षित निवेश के रूप में डॉलर को तरजीह दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)