Gold Price Today: सोने में 348 रुपये और चांदी में 794 रुपये की तेजी
सोने के आभूषण (Photo Credits: Pexels)

नयी दिल्ली, आठ जून. अंतरराष्ट्रीय बाजार के मजबूत संकेतों के चलते राष्ट्रीय राजधानी के हाजिर सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 348 रुपये उछाल के साथ 46,959 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,611 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमत भी 794 रुपये का उछाल दर्शाती 49,245 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 348 रुपये की तेजी आई.’’यह भी पढ़े | Lottery Sambad and Lottery Results: क्या आज खुलेगी आपकी किस्मत? पश्चिम बंगाल, केरल, सिक्किम और नागालैंड के लॉटरी रिजल्ट आज lotterysambadresult.in पर होंगे जारी.

उन्होंने कहा कि कारोबारी गतिविधियो और परिवहन सेवाओं के फिर से शुरु होने से आने वाले महीनों में मांग की स्थिति में क्रमिक सुधार होगा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,696 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव तेजी दर्शाता 17.68 डॉलर प्रति औंस हो गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)