
नयी दिल्ली, 26 दिसंबर : विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 250 रुपये की तेजी के साथ 63,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘मंगलवार को सोने की कीमतों में तेजी दर्ज हुई. विदेशी बाजारों में तेजी के कारोबार के बाद दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें 250 रुपये तक बढ़ गईं.’’चांदी की कीमत भी 350 रुपये मजबूत होकर 79,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 79,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
<�� डिटेल">ChatGPT और AI से कैसे बनाएं Ghibli Style Image? ये है सबसे आसान तरीका, यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरी डिटेल