Gold and Silver Rates: सोने में 163 रुपये की गिरावट, चांदी 195 रुपये टूटी
सोना (Photo Credits: pixabay)

नयी दिल्ली, 14 जुलाई : अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 163 रुपये की गिरावट के साथ 50,314 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 50,477 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमत भी 195 रुपये की गिरावट के साथ 56,254 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 56,449 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. यह भी पढ़ें : Daler Mehndi Sentenced: मानव तस्करी केस में दलेर मेहंदी को दो साल की सजा, पुलिस ने हिरासत में लिया

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में कल रात आई गिरावट को दर्शाते हुए दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 163 रुपये की गिरावट आई.’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,717 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 18.95 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर था.