Gold And Silver Price: सोना 100 रुपये मजबूत, चांदी 500 रुपये तेज

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 100 रुपये की तेजी के साथ 63,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

Gold And Silver Price: सोना 100 रुपये मजबूत, चांदी 500 रुपये तेज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

नयी दिल्ली, 1 दिसंबर: वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 100 रुपये की तेजी के साथ 63,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र के अंत में सोने की कीमत 63,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी. चांदी की कीमत भी 500 रुपये बढ़कर 79,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

वैश्विक बाजारों में सोना मजबूती के साथ 2,042 डॉलर प्रति औंस और चांदी मजबूती दर्शाता 25.30 डॉलर प्रति औंस हो गया. कॉमेक्स (जिंस बाजार) पर हाजिर सोना 2,042 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से दो अमेरिकी डॉलर अधिक है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि व्यापारियों को उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व फिर से ब्याज दर नहीं बढ़ाएगा और संभावित रूप से वर्ष 2024 की पहली छमाही में मौद्रिक नीति में ढील देगा. इससे सोने की कीमतों को समर्थन मिलता रहेगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

पहलगाम आतंकी हमला: श्रीनगर से 6 घंटे में 3337 यात्रियों की वापसी, सरकार ने फ्लाइट्स का किराया न बढ़ाने का आदेश

Gold Crosses ₹1 Lakh: सोने की कीमत में अब तक का सबसे बड़ा उछाल, 10 ग्राम गोल्ड ₹1 लाख के पार पहुंचा

Gold Record High: गोल्ड ने तोड़ दिए अब तक के सारे रिकॉर्ड, 10 ग्राम सोना 1 लाख के पार

Mumbai Metro News: छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डे से नवी मुंबई एयरपोर्ट तक आने वाले दिनों में कर सकेंगे सीधा सफर, जानें कितने किलोमीटर की होगी दूरी

\