अहमदाबाद, छह मई गोकुलम केरला एफसी ने शनिवार को यहां कहानी एफसी को 14-1 से हराकर इंडियन वूमेंस लीग (आईडब्ल्यूएल) के ग्रुप चरण के आखिरी मैच में सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
मैच में टीम के लिए संध्या रंगनाथन ने पांच गोल दागे। गोकुलम ने पिछले साल आईडब्ल्यूएल में ओडिशा पुलिस को 12-0 से हराने का रिकॉर्ड बनाया था। टीम ने अब सबसे बड़ी जीत के अंतर के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
टीम पांच मैचों में 13 अंकों के साथ ग्रुप ए में शीर्ष पर है।
टीम रंजना चानू के आत्मघाती गोल के कारण 0-1 से पिछड़ रही थी लेकिन मध्यांतर तक उसने 4-1 की बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में टीम ने 10 गोल दागकर यादगार जीत दर्ज की
ग्रुप ए के अन्य मैच में मिसका यूनाइटेड एफसी ने ईस्ट बंगाल एफसी को एक-एक की बराबरी पर रोका।
मुंबई नाइट्स एफसी ने स्पोर्ट्स ओडिशा को 2-1 जबकि एचओपीएस एफसी ने माता रुक्मणी एफसी को 3-0 से शिकस्त दी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY