मुंबई, 15 सितंबर : भारतीय समूह ‘वेदांता’ और ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ‘फॉक्सकॉन’ का सेमीकंडक्टर संयंत्र गुजरात में स्थापित होने की घोषणा पर शिवसेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह महाराष्ट्र की ‘‘प्रतिष्ठा’’ पर हमला है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में लिखे संपादकीय में कहा कि यह तो महज शुरुआत है और एक दिन एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार ‘‘मुंबई को भी बेच’’ सकती है. उसने आरोप लगाया कि इससे पहले मुंबई से एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र भी गुजरात ले उड़ा था.
गौरतलब है कि दो दिन पहले वेदांता-फॉक्सकॉन का सेमीकंडक्टर संयंत्र गुजरात स्थापित करने की घोषणा के बाद महाराष्ट्र में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का नाम लिए बिना शिवसेना के मुखपत्र ने आरोप लगाया कि इस परियोजना की तरह कुछ लोग मुंबई-ठाणे ‘जीतने’ और महाराष्ट्र की समृद्धि को कम करने की महत्वाकांक्षा भी पालते हैं.
शिवसेना ने आरोप लगाया कि यही वजह है कि महाराष्ट्र में एक ‘‘कठपुतली मुख्यमंत्री’’ बनाया गया. यह भी पढ़ें : भुवनेश्वर में हवाई शो से पहले भारतीय वायुसेना के दल ने किया अभ्यास
उसने दावा किया कि जब 2014-19 तक भाजपा के देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री थे तो गिफ्ट सिटी परियोजना गुजरात को सौंप दी गयी थी और इसी तरह मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सेमीकंडक्टर संयंत्र हाथ से जाने दिया. संपादकीय में दावा किया गया है, ‘‘कल वे मुंबई तक का सौदा करने से नहीं हिचकेंगे. फॉक्सकॉन तो बस शुरुआत है. यह महाराष्ट्र की प्रतिष्ठा पर गंभीर हमला है.’’