COVID-19: बिट्स पिलानी परिसर में कोविड-19 से 24 छात्रों के संक्रमित होने के बाद एहतियाती उपाय के आदेश जारी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

पणजी, 1 अप्रैल : दक्षिण गोवा जिला प्रशासन ने वास्को शहर के नजदीक बिट्स पिलानी परिसर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24 मामले सामने आने के बाद सभी छात्रों और शिक्षकों की कोविड-19 (COVID-19) जांच के आदेश दिये हैं.

वास्को के उप जिलाधिकारी दत्तराज गौंस देसाई ने यहां जारी एक आदेश में कहा कि जुआरीनगर में बिट्स पिलानी के गोवा कैम्पस में छात्रों के बीच कोविड-19 के 24 मामले सामने आये हैं. यह भी पढ़ें : COVID-19: मुंबई पुलिस आज से मास्क न पहनने वालों पर जुर्माना नहीं लगाएगी

आदेश में कहा गया है कि देसाई ने बिट्स पिलानी गोवा कैम्पस के कुलसचिव को सभी छात्रों, शिक्षकों और संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की आरटी-पीसीआर जांच कराने को कहा है. साथ ही, कोविड प्रोटोकॉल के तहत निर्धारित एहतियाती उपाय करने को भी कहा है.