Mumbai-Goa Cruise Party: कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर सवार 2,000 में से 66 लोग कोरोना से संक्रमित मिले
एक अधिकारी ने बताया कि जहाज के चालक दल का एक सदस्य रविवार को कोरोना वायरस संक्रमित मिला था, जिसके बाद इस पर सवार सभी लोगों की जांच करनी जरूरी हो गयी. अधिकारियों ने निर्देश दिये थे कि जब तक आरटी-पीसीआर जांच का नतीजा नहीं आ जाता, तब किसी को जहाज से उतरने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए.
पणजी: मुंबई (Mumbai) से गोवा (Goa) आये कॉर्डेलिया (Cardelia) क्रूज जहाज पर सवार 2,000 से अधिक लोगों में से 66 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित मिले हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे (Vishwajit Rane) ने सोमवार को यह जानकारी दी. इसी जहाज पर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने पिछले साल अक्टूबर में एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ कर कुछ नामचीन लोगों के जुड़े होने की बात कही थी. मुंबई से गोवा आये जहाज पर नये साल की छुट्टी में निकले लोग सवार थे. Mumbai-Goa: मुंबई-गोवा कार्डेलिया क्रूज पर फंसे 2000 यात्री
पीपीई किट पहने हुए एक चिकित्सा दल यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की आरटी-पीसीआर जांच करने पहुंचा और नमूना लेने की प्रक्रिया सोमवार दोपहर तक जारी थी.
एक अधिकारी ने बताया कि जहाज के चालक दल का एक सदस्य रविवार को कोरोना वायरस संक्रमित मिला था, जिसके बाद इस पर सवार सभी लोगों की जांच करनी जरूरी हो गयी. अधिकारियों ने निर्देश दिये थे कि जब तक आरटी-पीसीआर जांच का नतीजा नहीं आ जाता, तब किसी को जहाज से उतरने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए.
जहाज मुरगांव पोर्ट क्रूज टर्मिनल के पास खड़ा है. एक निजी कंपनी का यह जहाज रविवार को गोवा के मुरगांव पोर्ट ट्रस्ट पहुंचा था. बाद में राणे ने ट्वीट किया, ‘‘कॉर्डेलिया क्रूज जहाज से लिये गये 2,000 लोगों के नमूनों में से 66 यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया है.’’ गोवा में एक दिन पहले कोविड-19 के 388 नये मामले आये थे और कुल संक्रमितों की संख्या 1,81,570 हो गयी, वहीं एक संक्रमित की मृत्यु होने से मृतक संख्या 3,523 हो गयी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)