गोवा : विमान से आए 50 यात्री कोरोना की जांच में संक्रमित नहीं मिले
जियो

पणजी, 26 मई गोवा में घरेलू विमानों से पहुंचे 50 यात्रियों के नमूने कोरोना वायरस की जांच में नेगेटिव पाए गए। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

घरेलू विमान सेवा शुरू होने के पहले दिन सोमवार को तीन विमानों - दो दिल्ली और एक बेंगलुरु से 91 यात्री गोवा पहुंचे।

मंत्री ने बताया कि उनके आगमन के बाद, 50 यात्रियों के नमूनों की जांच की गई और किसी में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।

उन्होंने बताया कि शेष 41 यात्रियों को घर में पृथक-वास में रखा गया है और अधिकारी उनकी सेहत की निगरानी कर रहे हैं।

गोवा सरकार द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के मुताबिक यहां आ रहे यात्रियों को आईसीएमआर से मान्यता प्राप्त लैब से कोविड-19 नेगेटिव प्रमाण-पत्र लाना होगा या जांच के लिए 2,000 रुपये देने होंगे या 14 दिन घर में पृथक-वास में रहना होगा।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को कहा, “ जो यात्री आईसीएमआर स्वीकृत लैब से कोविड-19 नेगेटिव प्रमाण-पत्र लाएंगे उन्हें राज्य की सीमा पर जांच से छूट होगी। अन्य को 2,000 रुपये देकर कोविड-19 की जांच करानी होगी। जिन्हें जांच नहीं करानी उन्हें 14 दिन के लिए घर में पृथक-वास में रहना होगा।”

उन्होंने कहा कि एसओपी विमान, ट्रेन, सड़क या जलमार्ग से आने वाले सभी यात्रियों के लिए लागू होगी।

इस बीच, राणे ने कहा कि 48 कोविड-19 मरीजों में से दो को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

दोनों मरीजों को पृथक-वास केंद्र में स्थानांतरित किया गया है जहां उनके स्वास्थ्य की 14 दिन की निगरानी की जाएगी।

राणे ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में 46 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)