नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि जो नई प्रौद्योगिकियां आ रही हैं, भारत उसके लिए वैश्विक मानक बनाने पर जोर देगा ताकि ये वृद्धि और सशक्तीकरण के साधन के रूप में काम करें।
केंद्रीय मंत्री ने यहां अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ-विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (डब्ल्यूटीएसए) 2024 के समापन समारोह के दौरान अपने संबोधन में यह बात कही।
मंत्री ने कहा कि प्रौद्योगिकी का उपयोग करने की आवश्यकता है ताकि यह सकारात्मक बदलाव के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम करे।
सिंधिया ने कहा, ‘‘हम अंतरराष्ट्रीय सहयोग का समर्थन करना जारी रखेंगे। हम वैश्विक मानकों के निर्माण में योगदान देना जारी रखेंगे। और हम यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे कि कल की प्रौद्योगिकियां विकास और सशक्तीकरण के साधन के रूप में काम करें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी... कई अवसरों को खोलती है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि इसमें समावेश, समानता, प्रगति, नैतिकता और पारदर्शिता की अवधारणा भी होनी चाहिए। और यही भूमिका है जिसे डब्ल्यूटीएसए आज दुनिया के लिए निभा रहा है।’’
मंत्री ने कहा, ‘‘डब्ल्यूटीएसए 2024 ने दिखाया है कि जब हम एक साझा दृष्टिकोण के साथ एकजुट होते हैं, तो हम एक ऐसी दुनिया बना सकते हैं जहां प्रौद्योगिकी समावेश, समानता और प्रगति के प्रतीक के रूप में उभरती है।’’
डब्ल्यूटीएसए का आयोजन इस साल 15 से 24 अक्टूबर को नयी दिल्ली में किया गया। इसमें 160 देशों के 3,700 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)