पालघर, 3 सितंबर : महाराष्ट्र के पालघर जिले के वलिव क्षेत्र में सड़क किनारे एक सूटकेस में एक किशोरी का शव पाए जाने के एक सप्ताह बाद पुलिस ने इस मामले में दो व्यक्तियों को गुजरात से गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
नैगांव में 26 अगस्त को झाड़ियों में एक सूटकेस पाया गया था जिसमें कंबल में लपेटा एक शव मिला था. जांच में पता चला कि उक्त शव मुंबई के अंधेरी की रहने वाली 14 वर्षीय एक लड़की का था जिस पर धारदार हथियार से किये गए हमले के कई निशान थे. लड़की स्कूल से निकलने के बाद 25 अगस्त को लापता हो गई थी जिसके बाद मुंबई पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था. यह भी पढ़ें : यूपी के पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय का निधन, सीएम योगी, केशव, भूपेंद्र ने जताया शोक
पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में लड़की की हत्या में दो व्यक्तियों की संलिप्तता सामने आयी. मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस ने 21 साल के आसपास की आयु वाले दो संदिग्धों की तस्वीर जारी की थी. अधिकारी ने कहा कि दोनों आरोपियों को शुक्रवार रात को गुजरात के पालनपुर से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे का उद्देश्य अभी ज्ञात नहीं है और जांच चल रही है.