Sexual Exploitation: छात्राओं ने लगाया सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य पर यौन शोषण का आरोप, गिरफ्तार
कैथल जिले के एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को चार छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. इससे पहले हरियाणा के जींद जिले में एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को कई छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और बाद में उसे बर्खास्त कर दिया गया था.
चंडीगढ़, 7 दिसंबर : कैथल जिले के एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को चार छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. इससे पहले हरियाणा के जींद जिले में एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को कई छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और बाद में उसे बर्खास्त कर दिया गया था.
गुल्हा के पुलिस उपाधीक्षक कुलदीप सिंह ने फोन पर बताया कि कैथल जिले के एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को बृहस्पतिवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद चारों लड़कियों के बयान दर्ज किए गए. यह शिकायत 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने दर्ज कराई थी. उसने अपनी शिकायत में कहा था कि आरोपी उसके और उसकी कक्षा की तीन अन्य छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करता था. यह भी पढ़ें : RBI Monetary Policy Results: आरबीआई ने 6.5% पर बरकरार रखा रेपो रेट, अभी नहीं बढ़ेगी आपके Loan की EMI!
छात्रा ने आरोप लगाया कि वह उन्हें अपने कमरे में बुलाता था और उनका यौन उत्पीड़न करता था. इस बीच हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंदर सिंह हुड्डा ने कैथल और जींद की घटनाओं को गंभीर चिंता का विषय बताया और कहा कि इन मामलों की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से कराई जानी चाहिए.