GT vs PBKS, IPL 2024 17th Match: शतक से चूके कप्तान शुभमन गिल, राहुल तेवतिया ने भी दिखाए अपने तेवर; पंजाब किंग्स को मिला 200 का टारगेट
शुभमन गिल (Photo Credit: IPL/Twitter)

अहमदाबाद: कप्तान शुभमन गिल के अर्धशतक से गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ चार विकेट पर 199 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. गिल ने 48 गेंद में चार छक्कों और छह चौकों से नाबाद 89 रन की पारी खेलने के अलावा साई सुदर्शन (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी भी की. उन्होंने राहुल तेवतिया (आठ गेंद में नाबाद 23) के साथ 14 गेंद में 35 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 रन के करीब पहुंचाया.

पंजाब की ओर से कागिसो रबादा और हर्षल पटेल दोनों ने चार-चार ओवर में समान 44 रन लुटाए. रबादा को दो जबकि हर्षल को एक विकेट मिला. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर टाइटंस को बल्लेबाजी का न्योता दिया. गिल ने बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार (33 रन पर एक विकेट) के पहले ओवर में छक्के से खाता खोला. GT vs PBKS, IPL 2024 17th Match Live Score Update: गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स के सामने रखा 200 रनों का लक्ष्य, शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने खेली उम्दा पारी

रिद्धिमान साहा (11) ने कागिसो रबादा पर चौका मारा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की अगली गेंद पर मिड ऑफ पर धवन को कैच दे बैठे. गिल को इसके बाद केन विलियमसन रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला. विलियमसन ने रबादा पर चौका जड़ने के बाद सैम कुरेन का स्वागत दो चौकों के साथ किया. टाइटंस ने पावर प्ले में एक विकेट पर 52 रन बनाए.

विलियमसन हालांकि इसके बाद रन गति बढ़ाने की कोशिश में हरप्रीत की गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट पर जॉनी बेयरस्टो के हाथों में खेल गए जिससे गिल के साथ उनकी 40 रन की साझेदारी का अंत हुआ. उन्होंने 26 रन बनाए.

साई सुदर्शन (33) ने आते ही हरप्रीत पर चौके से खाता खोला और फिर सिकंदर रजा पर लगातार दो चौकों के साथ 12वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. गिल ने अगले ओवर में रबादा पर छक्का जबकि सुदर्शन ने चौका मारा. सुदर्शन हालांकि हर्षल पटेल की गेंद पर विकेटकीपर जितेश शर्मा को कैच दे बैठे.

गिल ने हरप्रीत पर चौके के साथ 31 गेंद में मौजूदा सत्र का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. गिल ने हर्षल और रबादा पर छक्कों के साथ रन गति में बढ़ाने का प्रयास किया. विजय शंकर (08) हालांकि रबादा की गेंद को लांग ऑफ पर हरप्रीत के हाथों में खेल गए. तेवतिया ने 19वें ओवर में हर्षल पर छक्का और चौका मारा और फिर अर्शदीप की पारी की अंतिम दो गेंद पर चौके मारे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)