चेन्नई: एकदिवसीय विश्व कप के पहले मुकाबले से पूर्व भारत की चिंता बढ़ गई है क्योंकि फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को डेंगू होने का संदेह है और उनका रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में खेलना संदिग्ध है. गिल अगर इस मुकाबले से बाहर होते हैं तो इशान किशन को पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने हालांकि अब तक उनकी बीमारी की प्रकृति की पुष्टि नहीं की है. मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी 36 घंटे तक इंतजार करेंगे. द्रविड़ ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा,‘‘वह बेहतर महसूस कर रहा है. मेडिकल टीम उस पर नजर रखे हुए है और वह बेहतर महसूस कर रहा है.’’ Legends League Cricket 2023: क्रिकेट के दीवानों के लिए बड़ी खुशखबरी, वर्ल्ड कप के बाद शुरू होगी लीजेंड्स लीग, यहां खेले जाएंगे मुकाबले
उन्होंने कहा,‘‘वह तकनीकी रूप से पहले मैच से बाहर नहीं है. मेडिकल टीम उस पर नजर रखे हुए है और हम कल फैसला लेंगे.’’ इससे पहले बीसीसीआई ने मेडिकल अपडेट में कहा, ‘‘वह बीमार है, मेडिकल टीम उन पर नजर रखे हुए है. हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही बेहतर हो जाएगा. हमें मेडिकल टीम के अपडेट के लिए इंतजार करना पड़ेगा.’’
पिछले कुछ समय में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज गिल को कथित तौर पर तेज बुखार है और शुक्रवार को उनका डेंगू का परीक्षण होगा जिसके बाद उनके खेलने को लेकर अंतिम फैसला किया जाएगा.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘चेन्नई आने के बाद से शुभमन को तेज ब/div>