खेल की खबरें | गिल फ्लॉप रहे, कर्नाटक ने पंजाब को 55 रन पर समेटकर पहले दिन बढ़त हासिल की

बेंगलुरु, 23 जनवरी रविचंद्रन स्मरण के संयम से बनाये गये अर्धशतक और तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से कर्नाटक ने बृहस्पतिवार को यहां पंजाब के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच पर पूरी तरह से नियंत्रण बना लिया।

कप्तान शुभमन गिल के खराब प्रदर्शन का पंजाब की पारी पर बुरा असर पड़ा और टीम पहली पारी में महज 55 रन पर ढेर हो गई।

स्मरण ने अपनी पूरी तकनीकी सूझबूझ का इस्तेमाल किया और 100 गेंद में 12 चौके और एक छक्के से नाबाद 83 रन बनाए जिससे कर्नाटक ने पहले दिन स्टंप तक चार विकेट पर 199 रन बना लिए।

घरेलू टीम अब 144 रन से बढ़त बनाये है जिसमें अहम योगदान वासुकी कौशिक (16 रन देकर चार विकेट), अभिलाष शेट्टी (19 रन देकर तीन विकेट) और प्रसिद्ध कृष्णा (11 रन देकर दो विकेट) की तेज गेंदबाजी तिकड़ी के शानदार स्पैल का रहा।

दिन के एक अन्य मैच में कप्तान अंकित कुमार ही 57 रन की पारी खेल पाए और हरियाणा के बाकी बल्लेबाज तेज गेंदबाज सूरज सिंधू जायसवाल (46 रन देकर छह विकेट) के सामने टिक नहीं सके जिससे बंगाल ने पहले दिन मैच पर दबदबा कायम किया।

बंगाल ने स्टंप तक एक विकेट गंवाकर 10 रन बना लिए।

मध्यक्रम के बल्लेबाज आयुष लोहारुका ने 101 रन (227 गेंद, 13 चौके, एक छक्का) बनाए जिससे बिहार ने पहले दिन उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 248 रन बनाये।

आयुष को शरमन निग्रोध (44) और सचिन कुमार (38) का अच्छा साथ मिला।

उत्तर प्रदेश के लिए तेज गेंदबाज शिवम मावी ने चार विकेट लिए।

उत्तर प्रदेश ने अपनी पहली पारी में एक ओवर में बिना किसी नुकसान के चार रन बना लिए।

तिरुवनंतपुरम में एक अन्य मैच में तेज गेंदबाज एमडी निधीश के पांच विकेट की मदद से केरल ने मध्य प्रदेश को 160 रन पर समेट दिया और फिर स्टंप तक बिना किसी नुकसान के 54 रन बना लिए।

मध्य प्रदेश के लिए कप्तान शुभम शर्मा 134 गेंद में 54 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)