Air quality: दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, सबसे प्रदूषित शहर रहा गाजियाबाद

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शनिवार को गाजियाबाद सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा जहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 334 दर्ज किया गया . इसके बाद ग्रेटर नोएडा तथा तीसरे नंबर पर दिल्ली रहा .

Photo Credits: IANS

नोएडा, 20 फरवरी : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शनिवार को गाजियाबाद (Ghaziabad) सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा जहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air quality) 334 दर्ज किया गया . इसके बाद ग्रेटर नोएडा तथा तीसरे नंबर पर दिल्ली रहा .

प्रदूषण सूचकांक ऐप समीर के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को गाजियाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 334 दर्ज किया गया . इसके बाद ग्रेटर नोएडा में 318, राजधानी दिल्ली का सूचकांक 259 और फरीदाबाद में 258 दर्ज किया गया . यह भी पढ़ें : दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 100 ई-व्हीकल्स चार्जिग स्टेशन बनाएगी, टेंडर जारी

आंकड़ों में कहा गया है कि इन शहरों के अलावा बागपत में वायु गुणवत्ता सूचकांक 218, बुलंदशहर में 301, गुरुग्राम में 274, आगरा में 203,बल्लभगढ़ में 227, भिवानी में 143 और मेरठ में यह 238 दर्ज किया गया .

Share Now

\