Ashok Gehlot Gujarat Visit राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गुजरात का तीन दिवसीय दौरा मंगलवार को जयपुर में खराब मौसम के कारण टल गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वह अब बुधवार व बृहस्पतिवार को गुजरात दौरे पर रहेंगे. अधिकारियों ने बताया कि गहलोत को मंगलवार को सूरत रवाना होना था लेकिन जयपुर में खराब मौसम के कारण उनके विमान को एटीसी से उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली.
इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक गहलोत को चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करने गुजरात जाना था. सूत्रों ने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री गहलोत, खान मंत्री प्रमोद जैन भाया का मंगलवार को विशेष विमान से सूरत जाने का कार्यक्रम था. दोनों करीब एक बजे हवाई अड्डे पहुंचे लेकिन खराब मौसम के चलते एटीसी की स्वीकृति नहीं मिलने पर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया है. यह भी पढ़े: Gujarat: भारी बारिश के बाद सूरत में मीठी खादी के आसपास के बाढ़ जैसे हालात- Video
नए कार्यक्रम के अनुसार, गहलोत बुधवार सुबह जयपुर से वडोदरा रवाना होंगे. वह उसी दिन सुबह 11 बजे मध्य गुजरात के पार्टी नेताओं और अहमदाबाद में उत्तर गुजरात के पार्टी नेताओं के साथ शाम साढ़े चार बजे बैठक करेंगे। सूत्रों ने बताया कि वह बृहस्पतिवार को अहमदाबाद से नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)