देश की खबरें | सुशासन देने में विफल रही गहलोत सरकार: पूनियां

जयपुर, 17 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनियां ने शुक्रवार को कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार सुशासन देने में विफल रही है और सरकार के तीन साल राज्य में किसानों, बेरोजगारों और महिलाओं के लिए काले अध्याय के रूप में देखे जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने अपने कार्यकाल के तीन साल शुक्रवार को पूरे किए।

पूनियां ने गहलोत सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में जयपुर में महंगाई को लेकर एक रैली की लेकिन इसमें उन्होंने यह नहीं बताया कि राज्य में पेट्रोल और डीजल पर वैट क्यों अधिक है और राज्य में लोगों को बिजली महंगी क्यों मिल रही है।

पूनियां ने कहा, ‘‘इस सरकार को उत्सव मनाने का अधिकार नहीं है।’’

भाजपा नेता ने कहा,'गहलोत सरकार के तीन साल किसानों, बेरोजगारों और महिलाओं के लिए काले अध्याय के रूप में देखे जाएंगे। महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं और यह सरकार पूर्ण कर्जमाफी के अपने वादे को पूरा करने में विफल रही।'

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)