जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बृहस्पतिवार को बाएं पैर के अंगूठे में चोट लग गयी और दायें पैर के अंगूठे का नाखून निकल गया. घायल होने के बाद गहलोत को मुख्यमंत्री आवास से सवाई मान सिंह सरकारी अस्पताल ले जाया गया.
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया, " मुख्यमंत्री की जांच करने पर पता चला कि उनके बाएं पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर था और दाहिने पैर के अंगूठे के नाखून में चोट थी." उन्होंने कहा कि इलाज किया गया और मुख्यमंत्री को कम से कम एक सप्ताह आराम करने का सुझाव दिया. CM Ashok Gehlot Injured: सीएम अशोक गहलोत के दोनों पैर की उंगलियों में फ्रैक्चर, व्हील चेयर पर आए नजर
मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी (ओएसडी) लोकेश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ठीक हैं और आवास लौट आये हैं. शर्मा ने ट्वीट में कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री के चोट लगने से उनके बाएं पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर और दायें पैर के अंगूठे का नाखून निकल गया है. उपचार के बाद अस्पताल से मुख्यमंत्री निवास वापस आ गए हैं.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)