जयपुर, 12 मई राजस्थान के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार आने पर वह राज्य में कांग्रेस सरकार की परियोजनाओं पर काम रोक देती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ऐसा नहीं करती है और उसने 13 जिलों में पेयजल और सिंचाई जल के लिए भाजपा की पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) परियोजना पर काम जारी रखा है।
उन्होंने कहा कि बाड़मेर रिफाइनरी परियोजना का काम भी भाजपा सरकार ने रोक दिया था जिससे परियोजना की लागत कई गुणा बढ़ गई।
गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय महत्व की परियोजना घोषित करने का वादा किया था और उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
मुख्यमंत्री ने आज अलवर जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, "राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद, कांग्रेस द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं को रोक दिया जाता है। ईआरसीपी की शुरुआत पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार ने की थी लेकिन फिर भी कांग्रेस इस परियोजना को जारी रखे हुए है।"
गहलोत ने आज अलवर में मिनी सचिवालय भवन परिसर का उद्घाटन किया। अलवर राज्य के उन 13 जिलों में से एक है, जिन्हें ईआरसीपी का लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि राज्य में जब भी नया संभाग बनेगा, अलवर को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। हाल ही में, राज्य सरकार ने राज्य में तीन नए संभाग बनाने की घोषणा की है।
उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य के लोग आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में कांग्रेस सरकार को 'रिपीट' करेंगे।
वहीं शाहपुरा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा,' राजस्थान में हम जितनी नौकरियां दे रहे हैं हिंदुस्तान में कहीं नहीं मिल रही होगी, लगभग डेढ लाख नौकरियां लग गई है.. 50 हजार अध्यापक एक डेढ महीने के अंदर एक साथ लगेंगे.. एक लाख नौकरियों की मैने और घोषणा कर रखी है.. तो नौकरियों की कमी नहीं है।'
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना में 45 प्रतिशत भारत सरकार का और 45 प्रतिशत राज्य सरकार का होता है वहीं 10 प्रतिशत हिस्सा गांव का होता है। राज्य सरकार ने तय किया है गांव वालों का 10 प्रतिशत का हिस्सा गांव वालों से ना लेकर राज्य सरकार अपने फंड से देगी।
गहलोत ने कहा कि अपने मौजूदा कार्यकाल के पांच बजट में उन्होंने एक भी नया कर नहीं लगाया।
उन्होंने कहा,'पांच बजट पेश किये मैंने एक भी टैक्स नहीं लगाया.. इतना ध्यान रखा जनता का.. एक से बढ़कर एक योजनाएं लेकर आये है हम .. पूरे देश में चर्चा है हमारी योजनाओं की .. सरकार ने शासन अच्छा दिया है…मैं उम्मीद करता हूं कि ... इस बार लोगों का मूड लग रहा है मुझे कि इस बार सरकार वापस रिपीट हो सकती है।'
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र व चेहरा लोग समझ गए हैं जबकि कांग्रेस 36 कौमों की पार्टी है।
गहलोत ने कहा,' भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा...पूरी तरह एक्सपोज हो गया है .. किसी को भ्रम नहीं होना चाहिए। आज देश में तनाव का माहौल है.. हिंसा का माहौल है.. कांग्रेस पार्टी 36 कौम की पार्टी है.. गरीबों की पार्टी है, दलितों की, पिछडो की है आम लोगों की पार्टी है।'
इससे पहले टपूकड़ा में महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत चल रहे शिविर का अवलोकन करने के बाद गहलोत ने कहा कि लोगों की परेशानी कम करना हमारा कर्तव्य और ध्येय है। महंगाई राहत शिविरों के माध्यम से राज्य सरकार हर वर्ग को राहत देने का प्रयास कर रही है। आमजन को इन कैंपों में पंजीकरण करवाकर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाएं आमजन को महंगाई से तत्काल राहत दे रही है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य राज्य सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश में जीडीपी का 7 प्रतिशत हिस्सा स्वास्थ्य पर खर्च किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य में गांव-ढाणी स्तर तक चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। हर जिले में मेडिकल काॅलेज एवं नर्सिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से आमजन को महंगे इलाज की चिंता से मुक्ति मिली है। कानून बनाकर स्वास्थ्indi ', 650, 420);" title="Share on Twitter">