गौतम बुद्ध नगर में वायु गुणवत्ता हुई और खराब
राजधानी दिल्ली की एयर क्वालिटी खराब (Photo Credit-PTI)

नोएडा (उप्र), 23 अक्टूबर: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (National Capital Region)(N.C.R.) (एनसीआर) में प्रदूषण बढ़ने के कारण शुक्रवार को कोहरा छाया रहा और गौतम बुद्ध नगर जिले में वायु गुणवत्ता और खराब हो गई. गौतम बुद्ध नगर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 330 दर्ज किया गया. पिछले दिन से नोएडा और ग्रेटर नोएडा की आबो हवा सुधरी हुई थी, लेकिन शुक्रवार को यह एक बार फिर खराब हो गई. क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी प्रवीण यादव (Pravin Yadav) ने बताया कि बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए प्रदूषण विभाग, नोएडा प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन संयुक्त रूप से कार्य कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि प्रदूषण विभाग नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार जुर्माना लगा रहा है.

यह भी पढ़े: Air Quality Index: नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद के विभिन्न हिस्सों में हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज.

उल्लेखनीय है कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई (A.Q.I.) (Air Quality Index) को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 और 500 'गंभीर' माना जाता है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)