देश की खबरें | गौरव यादव के सात विकेट, पुडुचेरी ने दिल्ली को 148 रन पर समेटा

नयी दिल्ली, छह जनवरी तेज गेंदबाज गौरव यादव के सात विकेट के खतरनाक स्पैल से दिल्ली का बल्लेबाजी क्रम चरमरा गया जिससे पुडुचेरी ने शनिवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच में दूसरे दिन घरेलू टीम को 148 रन पर समेट दिया।

जवाब में पुडुचेरी ने स्टंप तक 29 ओवर में दो विकेट गंवाकर 113 रन बना लिये। पारस रत्नपारखे 31 और पारस डोगरा 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। पुडुचेरी 35 रन से पिछड़ रही है और उसके आठ विकेट बाकी हैं।

सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और हिमांशु चौहान ने एक एक विकेट झटका।

गौरव यादव ने कल दो विकेट झटके थे और सुबह उन्होंने अकेले दम पर दिल्ली के बल्लेबाजी लाइन अप को बिखेरते हुए पांच और विकेट अपने खाते में डाल लिये।

अबिन मैथ्यू ने दो और सौरभ यादव ने एक विकेट झटका।

दिल्ली के लिए हर्ष त्यागी 49 गेंद में 34 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

शुक्रवार को खराब मौसम के कारण पहले दिन केवल 19 ओवर ही डाले जा सके थे और घरेलू टीम ने 40 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे।

शनिवार को 72.5 ओवर खेले गये।

देहरादून में मध्य प्रदेश के पहली पारी में 323 रन के जवाब में उत्तराखंड ने स्टंप तक छह विकेट पर 170 रन बना लिये हैं। डी नेगी 44 रन बनाकर खेल रहे हैं।

जम्मू में चल रहे मैच में जम्मू कश्मीर के पहली पारी में 100 रन के जवाब में हिमाचल प्रदेश ने स्टंप तक एक विकेट गंवाकर 109 रन बनाये और प्रशांत चोपड़ा 48 रन बनाकर खेल रहे हैं।

वडोदरा में बड़ौदा ने स्टंप तक दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 43 बना लिये। बड़ौदा ने मितेश पटेल (116 रन) के शतक और अतीत सेठ (57 रन) के अर्धशतक से पहली पारी में 351 रन बनाये थे।

ओडिशा की टीम पहली पारी में 178 रन पर सिमट गयी थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)