जम्मू, चार अगस्त बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए 388 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच बृहस्पतिवार सुबह यहां भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 43 दिन की वार्षिक अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू हुई थी।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कड़ी सुरक्षा के बीच नौ वाहनों में तीर्थयात्रियों का 35वां जत्था पवित्र गुफा के लिए रवाना हुआ।
अधिकारियों के मुताबिक, पहले चार वाहनों में 103 तीर्थयात्री बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुए। इसके बाद कश्मीर में पहलगाम आधार शिविर के लिए 285 तीर्थयात्रियों को लेकर 12 वाहनों का दूसरा काफिला रवाना हुआ।
29 जून से अब तक कुल 1,43,919 तीर्थयात्री भगवती नगर आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं।
अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर समाप्त होगी।
यात्रा के दौरान अभी तक 36 लोगों की विभिन्न वजहों से मौत हो चुकी है। इनके अलावा जुलाई में गुफा मंदिर के पास अचानक आई बाढ़ में 15 तीर्थयात्रियों की जान चली गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)