Sourav Ganguly Covid Positive: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की हालत स्थिर, आक्सीजन का स्तर 99 प्रतिशत- अस्पताल

उन्होंने कहा, ‘‘कल रात उन्होंने अच्छी नींद ली और आज नाश्ता तथा दोपहर का भोजन किया.’’ गांगुली को सोमवार रात ‘मोनोकलोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी’ दी गई थी. बयान के अनुसार, ‘‘मेडिकल बोर्ड उनके स्वास्थ्य पर करीबी नजर रखे हुए है.’’

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Photo Credits: Instagram)

कोलकाता: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की हालत ‘स्थिर’ बनी हुई है. गांगुली का जिस अस्पताल (Hospital) में उपचार चल रहा है उसने बुधवार को यह जानकारी दी. कोविड-19 (COVID-19) के लिए आरटी-पीसीआर (RT-PCR) परीक्षण का नतीजा पॉजिटिव आने के बाद गांगुली को एहतियात के तौर पर सोमवार रात शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. Sourav Ganguly Covid Positive: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के हेल्थ को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कैसी है तबीयत

वुडलैंड्स अस्पताल की महनिदेशक और सीईओ डॉ रूपाली बासु ने कहा, ‘‘अस्पताल में भर्ती होने के दूसरे दिन बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली की हृदयगति स्थिर (हायमोडायनामिकली स्टेबल) है, उन्हें बुखार नहीं है और बिना कृत्रिम सहायता के शरीर में आक्सीजन का स्तर 99 प्रतिशत बना हुआ है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘कल रात उन्होंने अच्छी नींद ली और आज नाश्ता तथा दोपहर का भोजन किया.’’

गांगुली को सोमवार रात ‘मोनोकलोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी’ दी गई थी. बयान के अनुसार, ‘‘मेडिकल बोर्ड उनके स्वास्थ्य पर करीबी नजर रखे हुए है.’’

गांगुली को इस साल पहले भी दो बार अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है और उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई थी. इसी साल उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\