Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर में युवती के साथ सामूहिक बलात्कार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थानाक्षेत्र के एक गांव में 22 वर्षीय युवती से दो युवकों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया और इस घटना को मोबाइल फोन में रिकॉर्ड भी कर लिया. यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी.

Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर में युवती के साथ सामूहिक बलात्कार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay.com)

मुजफ्फरनगर (उप्र), 9 अक्टूबर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थानाक्षेत्र के एक गांव में 22 वर्षीय युवती से दो युवकों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया और इस घटना को मोबाइल फोन में रिकॉर्ड भी कर लिया. यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी. पुलिस के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाने के बहाने योगेश कुमार और बबलू, युवती को खेत में ले गए और वहां बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से एक ने इस कृत्य का अपने फोन से वीडियो भी बना लिया.

उन्होंने बताया कि बाद में, योगेश ने बृहस्पतिवार को वीडियो डिलीट करने का वादा करके पीड़िता को बुलाया और उसने उसके साथ फिर से कथित रूप से बलात्कार किया . उन्होंने बताया कि योगेश ने वीडियो डिलीट नहीं किया और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी. यह भी पढ़ें : मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं Aryan Khan, संजय दत्त से लेकर अजमल कसाब तक इस जेल में काट चुके हैं कई रातें

एसएचओ राजकुमार राणा के अनुसार, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है. एसएचओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


संबंधित खबरें

Shocking Video: ग्रेटर नोएडा में ड्राइवर ने कुत्ते को ई-रिक्शा के पीछे बांधकर कई KM तक घसीटा, वीडियो वायरल होने पर गिरफ्तार

Jamshedpur Shocker: जमशेदपुर के पोटका इलाके में पेड़ से लटका मिला वाहन चालक का शव, हत्या की आशंका

IPL 2025: RCB बनाम CSK मैच के दौरान VIP बॉक्स में हंगामा, IPS अधिकारी की पत्नी ने IT अफसरों पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

Ajaz Khan Missing After FIR: अभिनेत्री से रेप के आरोपों के बाद एजाज खान से संपर्क नहीं कर पा रही पुलिस, फोन स्विच्ड ऑफ

\